According to Skanda Purana, the name of Somnath Temple will change every time the world is reconstructed. It is believed when Lord Brahma will create a new world after ending the recent one.
पूरे भारत देश में भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग स्थित हैं। इनमें सबसे पहला ज्योतिर्लिंग गुजरात राज्य के सौराष्ट्र नगर में अरब सागर के तट पर स्थित है। यह ज्योतिर्लिंग 'सोमनाथ' के नाम से जाना जाता है। इस ज्योतिर्लिंग के बारे में कहा जाता है कि यह हर सृष्टि में यहां स्थित रहा है। साथ ही हर सृष्टि में इसका नाम भी बदल जाता है और इसके पीछे क्या रहस्य है वो इस वीडियो में जानिए।
#Somnathtemple #ShivaJyotirling #Jyotirling